Share market में EPS क्या होता है 2024 । EPS शेयर मार्केट में प्रभावी निवेश करने का तरीका

In the share market, EPS stands for Earnings per Share. Understanding EPS is crucial for making effective investments in the share market. This metric represents the portion of a company’s profit allocated to each outstanding share of common stock. By analyzing EPS, investors can evaluate a company’s profitability and make informed investment decisions.

नमस्कार दोस्तों नमस्कार दोस्तों आज हम लोग जानेंगे  Share market में EPS क्या होता है 2024? Eps को कैसे कैलकुलेट करते हैं और यह कितने प्रकार का होता है और Eps की उपयोगिता क्या होती है, इन सभी सवालों के जवाब हम इस आर्टिकल में जानेंगे समझेंगे बहुत ही महत्वपूर्ण आर्टिकल होने वाला है, इसलिए इसे बहुत ही ध्यान से पड़ेगा जिससे आप लोगों को पता चले और आप लोग अपने फंडामेंटल एनालिसिस को और मजबूत कर सके।

Share market में EPS क्या होता है 2024

Share market में EPS क्या होता है, 2024 ।EPS FULL FORM

EPS (Earning Per Share) होता है ।

शेयर मार्केट में EPS क्या होता है इसका क्या मतलब है?

Eps को हम लोग (Earning Per Share ) अगर हम इसे हिंदी में बात करें तो प्रति शेयर आए कह सकते हैं। EPS समा यह पता चलता है की फिक्स समय में कंपनी अपने हर एक शेर पर कितना प्रॉफिट बना रही है। अगर हम इन्वेस्टमेंट की बात करें तो EPS (Earning Per Share ) बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो कंपनी के इनकम की पावर को बताता है और कंपनी का इनकम पावर जितना ज्यादा स्ट्रांग होगा उसे कंपनी के शेयर प्राइस भी उतनी ही ज्यादा स्ट्रांग होंगे। कोई भी कंपनी अपने प्रति शेयर के पीछे अपना प्रॉफिट देखी है और उसे अपना लाभ कमाती है जिसे हम EPS कहते हैं।

EPS को कैसे कैलकुलेट कर सकते हैं?

EPS निकालने का एक फार्मूला होता है आईए जानते हैं।

हम मान लेते हैं कोई भी कंपनी है जिसकी नेट इनकम फाइनेंशियल 2022 में 150 करोड रुपए है और कंपनी ने इसी फाइनेंशियल ईयर में 5 करोड रुपए प्रॉफिट डिविडेंड दिया है और इसी इंटरवल में कंपनी की किसी एवरेज आउटस्टैंडिंग बड़ा शेयर 10 करोड रुपए है तो इस कंपनी का EPS फाइनेंशियल ईयर 2022 में हो जायेगा 150 माइनस 5 CEORE डायवेडेड 10 करोड़ यानी की 149.5 रुपए , पर आपको यहां पर थोड़ा सा ध्यान देना होगा कि हर एक कंपनी का नहीं होता है इसलिए बहुत सारी कंपनियों के प्रेफर डिविडेंड नहीं होते हैं, और ऐसे में ईपीएस निकालने के लिए हम कंपनी की नेट इनकम को एवरेज नंबर ऑफ शेयर आउटस्टैंडिंग से डिवाइड कर देते हैं।

  • Net Income = 150 करोड़ रूपए
  • Preferred Dividend = 5 करोड़ रूपए
  • Average Outstanding common Sahre = 10 crore रुपए
  • EPS= (150CR -5Cr)/ 10 CR= 149.5 rs

दोस्तों यहां पर जानेगे Share market में EPS क्या होता है 2024 हम देख सकते हैं इस फार्मूले में की एक कंपनी के ईपीएस का उसके आउटस्टैंडिंग शेयर से inverse रिलेशन होता है इसका मतलब अगर कंपनी का आउटस्टैंडिंग शेयर बढ़ जाएगा तो कंपनी का EPS घटेगा और कंपनी के आउटस्टैंडिंग शेयर घटेंगे तो कंपनी का EPS बढ़ जाएगा।

दोस्तों लेकिन यहां पर आपको एक बात और पता होनी चाहिए अक्सर कंपनियां अपने शेयर का बाय बैक करती है और इससे मार्केट में उनके Total common आउटस्टैंडिंग शेयर्स काम हो जाते हैं, जिसकी वजह से EPS बढ़ जाता है वही लगभग सारी कंपनियां हमने एंप्लॉई को ESOPs और बड़े इन्वेस्टर को वारंट्स और कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज इशू करती है। और जब यह ESOPs या कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज को common share  में कन्वर्ट किया जाता है तो  आउटस्टैंडिंग शेयर बढ़ जाते हैं जिसकी वजह से EPS घट जाता है और इसी बात को ध्यान में रखकर अक्सर नॉर्मल EPS के साथ-साथ डाइल्यूटेड ईपीएस भी कैलकुलेट कर लिया जाता है।

EPS कितने प्रकार का होता है।

EPS (Earning Per Share) 2 प्रकार के होते है।

1. Basic EPS (Basic EPS ) क्या होता है।

Basic EPS समय पता चलता है कि किसी भी शहर को कंपनी के मार्केट में उतर जाता है उसके बाद फिर उसे शहर की कमाई को देखा जाता फिर यह सामान EPS की तरह होता है।

Basic EPS Formula:

2. Diluted EPS क्या होता है।

Diluted EPS में हम Normal outstanding Share के साथ सारे तक  के  Convertible Share भी कंसीडर करते हैं और उसको उदाहरण से समझते हैं जैसे कि किसी भी कंपनी का नेट इनकम फाइनेंशियल 2022 में 100 करोड रुपए है और कंपनी में इसी फाइनेंशियल ईयर में 5 करोड रुपए प्रेफर डिविडेंड दिए हैं। और इसी इंटरवल में कंपनी की एवरेज आउटस्टैंडिंग बड़ा शेर 10 करोड रुपए है। और इसी के साथ में अगर कंपनी के टोटल कन्वर्टिबल सिक्योरिटीज दो करोड़ है तो EPS= Net Income 100 crore – prefer dividend 5 crore / 10 crore Outstanding common share+2 crore Total convertible Share यानी की 7.92 रुपए हो जायेगा और इस EPS ko hum Diluted EPS भी  कहते  है।

EPS की उपयोगिता :

  • Eps किसी भी अर्निंग इनकम पावर को बताता है।
  • बहुत सारे इन्वेस्टर कि अगर बात करें तो वह हाई EPS वाले कंपनियों को ही पसंद करते हैं।
  • EPS ka प्रयोग PE Ratio को calculate करने में होता है।
  • किसी भी कंपनी का व्यापार किस तरह से चल रहा है यह EPS ही बताता है।
  • कंपनी अपने हर एक शेर पर कितना लाभ कमा रही है इससे ही पता चलता है।
महत्वपूर्ण बातें:

दोस्तों आपको हमेशा यह ध्यान रखने की जरूरत है अगर कोई भी कंपनी अपने 1 साल का EPS शो कर रही है तो आप यह समझ लीजिए कि यह जानकारी काफी नहीं है क्योंकि कोई भी कंपनी एक साल में कोई भी कंपनी किसी भी वजह से अपना प्रॉफिट बन सकती है और इस वजह से उसका EPS ज्यादा भी हो सकता है। EPS का सही उपयोग तभी हो सकता है जब हम कंपनियों के पिछले तीन से पांच साल के EPS को देखते हैं और अगर एक कंपनी लगातार अपने EPS बढ़ा रही है तभी हम कह सकते हैं कि यह कंपनी एक अच्छी कंपनी हो सकती है और इसमें इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको शेयर बाजार में EPS का क्या महत्व होता है और इसे कैसे कैलकुलेट करते हैं और यह कितने प्रकार का होता है इसकी उपयोगिता पता चल गई होगी।

Faq : EPS meaning in Hindi कुछ सवाल जवाब।

Q: Eps का फुल फॉर्म क्या होता है ?

Ans: Earning Per Share

Q: EPS क्यों जरूरी है?

Ans: EPS इसलिए जरूरी है ताकि हम कंपनी के प्रत्येक शेर के प्रॉफिट को देख सकते हैं।

Q: EPS kya hota hai?

Ans: Eps से हमें पता चलता है कि कंपनी ने इस साल जो अर्निंग किया है वह एक शेर के ऊपर कितना अर्निंग किया है।

2 thoughts on “Share market में EPS क्या होता है 2024 । EPS शेयर मार्केट में प्रभावी निवेश करने का तरीका”

Leave a Comment